Uncategorized
कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ ग्राम पंचायत खजुरी

कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ ग्राम पंचायत खजुरी
थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला – गुरुवार को ग्राम पंचायत खजूरी पद्मावती नदी से जल भरकर शिव मंदिर बीड महुडीपाडा भगवान को जल चढ़ाया गया इस रैली में करीब 700 महिलाएं यात्रा में शामिल हुई बैंड बाजों की धुन के साथ यात्रा खजूरी से बीड महुडीपाडा की ओर बढ़ी उसी दौरान भाजपा के अज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर थांदला मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर पूर्व सरपंच कैलाश डामोर ने पुष्प वर्षा की इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे