Uncategorized
थांदला, झाबुआ कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्रों को लेपटॉप प्रदान किया

रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश
- थांदला, झाबुआ कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत दिव्यांग छात्रों को लेपटॉप प्रदान किया गया कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत श्री बंटी पिता मोहन डामोर निवासी धामनी पंचायत द्वारा कक्षा 9 वी, (बालक उत्कृष्ट उ,मा,विधायल थांदला )में 50,20%तथा सुश्री इरम पिता फिरोज खान निवासी पेटलावद द्वारा कक्षा 12वीं (शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पेटलावद) में 70,40% प्राप्त करने पर लेपटॉप भेंट किया गया दोनों विधार्थियों द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद दिया गया कलेक्टर द्वारा भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा अन्य किसी सहायता के लिए सीधे सम्पर्क करने को कहा जैसे कि विदित है सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि: शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दृष्टिबाधित श्रवण बाधित मंदबुद्धि अस्थिबाधित श्रेणी के दिव्यांग विधार्थियों को 9वीं में 50%प्राप्त कर अगली कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर लेपटॉप दिया जाता है वहीं अस्थिबाधित श्रेणी के दिव्यांगज द्वारा 60%से अधिक अंक प्राप्त कर 10वीं में प्रवेश लेने पर लेपटॉप दिए जाने का प्रावधान है अन्य श्रेणी के दिव्यांगज द्वारा गत परीक्षा में 50% अंक प्राप्त कर शासकीय उ, मा, विधायल , महाविद्यालय अथवा पॉलीटेक्निक (कालेज में न्यूनतम 2 वर्ष का डिप्लोमा) विधार्थि के रूप प्रवेश लिया को लेपटॉप दिया जाता है इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले सुश्री नीलिमा थिटे उपस्थित रहे