*भारतीय किसान संघ ने ली बैठक, अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच,एडीएम को सौंपा ज्ञापन,जल्द मांगे पूरी करने की अध्यक्ष ने कहीं बात*

शेख़ आसिफ खंडवा
भारतीय किसान संघ ने ली बैठक, अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच,एडीएम को सौंपा ज्ञापन,जल्द मांगे पूरी करने की अध्यक्ष ने कहीं बात
आज पुरानी अनाज मंडी देवनारायण चौंक खंडवा में भारतीय किसान संघ की मासिक जिला बैठक का आयोजन हुआ इसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सम्पूर्ण जिला टीम एवं सभी तहसीलो के अध्यक्ष, मंत्री एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन अपर कलेक्टर महोदय के आर बडौले जी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मूंग की फसल के लिए पिछले वर्ष की भांति पानी दिया जाए , लगभग 70 दिनों तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएं, अभी भी लिफ्ट इरिगेशन परियोजना से सम्पूर्ण टेल क्षेत्रों में लगभग दो, तीन, कहीं कहीं चार बाक्सो तक पानी नहीं पहुंच पाया है कृपया जांच की जाएं एवं तात्कालिक ब्लाक बलडी ने इस परियोजना में सबसे ज्यादा त्याग किया है कम से कम पारितोषिक के रूप में पम्प हाउस जहां से पानी सप्लाई होता है वहां पर और अधिक गहराई से खुदाई कर किसानों को हमेशा के लिए गर्मी की फसल मूंग के लिए अनवरत सिंचाई के लिए पानी दिया जाए।