Uncategorized
बरझर के नन्हे बच्चे साकीब खान ने रखा पहला रोजा

चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान शुरू हो गया। रविवार को पहला रोजा रखा गया और तरावीह की नमाज भी शुरू हुई।
रमजान माह में छोटी उम्र के बच्चों मैं भी रोजे रखने का उत्साह देखा जा रहा है चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के बाद भी बच्चे रोजा रखने में पीछे नहीं रह रहे हैं साकीब खान ने रविवार को पहला रोजा रख रोजा रखने के साथ ही उसने इबादत भी की।