*अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्त*

प्रेस नोट
अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।
अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्त।
दिनांक 28 फरवरी 2025
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि आगामी आने वाले महत्वपूर्ण त्यौहारों के मदेदनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ बनाये रखनें के उदेदश्य से असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही किये जानें के निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम मे थाना आजादनगर क्षैत्रान्तर्गत पुलिस को अवैध शराब की धरपकड मे बडी सफलता मिली है। थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक संतोष सिसौदिया को दिनांक 28.02.2025 को मुखबीर के माध्यम से ग्राम कालियावाव लौहार फलिया मे शोभान पिता बापू भूरिया के खेत मे बने मकान में अवैध रूप से वृहद स्तर पर शराब संगृहित कर बैचनें हेतु छुपा रखनें की सूचना प्राप्त हुई। निरीक्षक संतोष सिसौदिया के द्वारा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट बी0एल0अटौदे के मार्गदर्शन मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर अपने अधीनस्थ टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई। दबिश के दौरान मुखबीर द्वारा बताये अनुसार शोभान के खेत पर बनें मकान पर पहुंचे थे, कि पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान रवि पिता रामला वाखला के रूप मे हुई, जिसका पुलिस टीम के द्वारा पीछा करने पर वह भागनें मे सफल हुआ। पश्चात पुलिस टीम के द्वारा खेत मे बनें मकान की ताला तोडकर तलाशी ली गई। पुलिस टीम की तलाशी मे मकान के अंदर माउण्टस कंपनी की 250 पेटी, गोवा व्हीस्की 06 पेटी एवं 08 बेग पाईपर कंपनी की कुल 264 पेटीयॉं संगृहित कर छुपाकर रखी हुई थी, जिसे मौके से पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर थाना आजादनगर मे धारा 34-2, 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर 4,67,800 रूपये की 3126 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही है। किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा तथा उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आजादनगर पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसौदिया एवं उनकी अधीनस्थ सउनि भूपेन्द्र नायक, प्रआर जवसिंह, प्रआर जयपाल, प्रआर ईश्वरसिंह कटारिया एवं आर मुकेश के द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई है ।