* आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर थांदला में शान्ति समिति की बैठक शाम 6- बजे आयोजित की गई*

रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश थांदला
आगामी त्योहार को लेकर थाना परिसर थांदला में शान्ति समिति की बैठक शाम 6- बजे आयोजित की गई कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल महोदय के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरूण जैन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र सिंह राठी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में एडीएम एवं एसडीओपी महोदय ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी त्योहार महाशिवरात्रि पर्व,रमजान मुबारक, भगोरिया पर्व शान्ति पूर्वक सौंदर्य व भाईचारा के साथ मनाए किसी भी तरह भगोरिया पर्व आने वाले किसी भी प्रकार का नशा ना करें व झुंड बनाकर किसी तरह की शरारतें न करें विशेष कानून व्यवस्था का उलंघन ना करें उलंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जावेगी किसी भी तरह कि घटना, दुघर्टना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देवे यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें वाहन चालक अपने वाहन मोटरसाइकिल व बड़े वाहन निश्चित स्थान पर हीं खड़े करें व शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी व माता पिता अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल वगैरह चलाने ना दे भगोरिया पर्व के दिन रैली में डीजे बजाने प्रतिबंध है व रैली निकाल ने के लिए अनुमति जरूरी है जिसमें प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा सकते हैं नगर के सभी मकान मालिक व दुकान मालिक से कहा गया है की जिन्होंने अपनी दुकान व मकान किराए पर दिए गए हैं उन किराए दार की सूचना पुलिस थाने पर जरूर दी जाएं जिससे आप भविष्य में कोई अप्रिय घटनाओं से बच सकते हैं बैठक उपस्थित तहसीलदार अनिल वाघेला थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनिल पंण्दा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर नगर के जन प्रतिनिधि व नगर परिषद अधिकारी प्रभारी सी एम ओ पप्पू बारिया समस्त पत्रकारगण सभी समाज के पदाधिकारियों अन्य गणमन्य नागरिक व ग्रामीण क्षेत्रों से समाज पदाधिकारियों व पंच सरपंच आदि अन्य कर्मचारियों उपस्थित रहे