Uncategorized
चन्द्र शेखर आजाद नगर भाबरा के जनपद अध्यक्षइंदरसिंह डावर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 11-1 से पारित हो गया।
ब्रेकिंग न्यूज

- चन्द्र शेखर आजाद नगर भाबरा के जनपद अध्यक्षइंदरसिंह डावर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 11-1 से पारित हो गया।
- जैसे ही जनपत सदस्य जनपद पहुंचे जहां जनपद अध्यक्ष कार्यालय में मौजूद पूर्व विधायक माधोसिंह डावर मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा व जनपत अध्यक्ष इन्दरसिंह डावर की मौजूदगी में चर्चा हुई थी। उसके बाद करीब 11 बजे जनपद पंचायत के बैठक हाथ में सभी जनपत सदस्य पहुंचे। पूरी प्रक्रिया के दौरा थाना प्रभारी संतोष सिसौदिया सहित 20 का स्टाफ मौजूद रहा ।