03 हजार का फरार ईनामी वारंटी थांदला पुलिस के हत्थें चड़ा

रियाज मोहम्मद खान
03 हजार का फरार ईनामी वारंटी थांदला पुलिस के हत्थें चड़ा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को ईनामी बदमाश की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तरत्मय में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एसडीओपी,श्री रविन्द्रसिह राठी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में थाना थांदला पर ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु टीम गठित गई। कठित टीम द्वारा तीन हजार रुपये ईनामी बदमाश भागीरथ पिता शंकरलाल चन्द्रवासी सरवान थाना उन्हेल जिला उज्जैन हाल मु.नागदा जो 2018 से एक्सीडेन्ट के मामले मे फरार चर रहा था। जिसकी आने जाने की जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई जिसे पुलिस टीम सउनि बाथुसिंह बिलोरे,प्र.आर.01 राजेन्द्र एंव आर. 440 पुखराज द्वारा आरोपी के घर नागदा से पकड़ा एंव गिरफ्तार किया गया। इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय,सउनि बाथुसिंह बिलोरे,प्र.आर.01 राजेन्द्र आर.440 पुखराज सराहनीय योगदान रहा।