*जलवायु परिवर्तन क्लब द्वारा अभिभावकों की पैरेंटल केयर कार्यशाला अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगियों आयोजित*

राजेश माली सुसनेर
*जलवायु परिवर्तन क्लब द्वारा अभिभावकों की पैरेंटल केयर कार्यशाला अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगियों आयोजित*
भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वादान में जिला कमिश्नर आर सी खंदार के निर्देशन में जलवायु नेता भेरूलाल ओसारा द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में पैरेंटल केयर की बैठक आयोजित की गई जिसमे बच्चो के व्यवहार से संबंधित जानकारी का प्रपत्र लिया गया जिसके पश्चात वीडियो के माध्यम से पालकों और बच्चो के मध्य व्यवहार बेहतर बनाने के लिए उनकी भावना को समझने के विडियो साझा किए गए ओर उनका फीडबैक प्राप्त किया इसमें बच्चो की आयु अनुसार परिवेश के चैंपियन,शिक्षा में निरंतरता और दुलार के पैकेज की बात कक्षा 1 से 5 तक के अभिभावकगण एवं मातृशक्ति के लिए नींबू रेस ,कुर्सी दौड़ ओर रस्सा खींची प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके पश्चात विजेताओं को जलवायु परिवर्तन नेता भेरूलाल ओसारा द्वारा बुनियादी सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई इस अवसर पर 25 अभिभावक और मातृशक्ति ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।