Uncategorized
एक दिवसीय विशाल नेत्र शिविर रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हास्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में

रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश
मेघनगर एक दिवसीय विशाल नेत्र शिविर रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हास्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र शिविर दिनांक 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को प्रात 10 बजे से दोपहर 2-30 तक आयोजित किया जाएगा स्थान दशहरा मैदान इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ जीवन ज्योति हास्पिटल के डाक्टर इश्वर पाटीदार एवं डाक्टर साक्षी सिंह अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर में जांच कर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं यथासंभव नंबर चश्मा व दवाइयां दि जावेगी अतः रोटरी क्लब अपना मेघनगर आप से अनुरोध करता है कि इस शिविर का आप लाभ ले एवं दूसरे को भी अधिक से अधिक संख्या में लाभ दिलवाएं