स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन । राणापुर

स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन । राणापुर ,झाबुआ। राज्य शासन के आदेश अनुसार दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक नगर में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान स्वच्छता ही सेवा के समापन अवसर पर श्री दिलीप सिंह नलवाया जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मुख्य आतिथ्य , नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया की अध्यक्षता तथा श्री लालचंद गारी जिला मंत्री भाजपा तथा पार्षद श्री लोकेंद्र सिंह परिहार के विशेष आतीथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन निकाय के गुजरी स्थित सामुदायिक भवन पर किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया गया । आयोजन में निकाय को जी एफ सी में 1 स्टार तथा ओडीएफ प्लस प्लस प्राप्त होने पर समस्त सफाई मित्रों का सम्मान किया जाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर अभियान में प्रतिदिन करवाई गई विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा दी गई । कार्यक्रम का संचालन सईद मकरानी द्वारा किया गया तथा आभार उपयंत्री अर्पित हटीला द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर निकाय के राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत जैन, धर्मेंद्र उपाध्याय, महबूब अली पराक्रम राजावत ,हरीश बामनिया ,सना जमादार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।