*शरद पूर्णिमा पर पटेल पब्लिक स्कूल में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन*

*जिला ब्यूरो महेश गणावा की खबर*
*शरद पूर्णिमा पर पटेल पब्लिक स्कूल में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन*
अलीराजपुर: शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पटेल पब्लिक स्कूल ग्राउंड में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां अंबे माता की आरती से हुई। सैकड़ों गरबा प्रेमी, महिलाएं, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजकर देर रात तक गरबा रास में मग्न रहे।
कार्यक्रम में बच्चों, कपल, ग्रुप और सिंगल प्रतिभागियों के अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों और आकर्षक ड्रेस में भाग लेने वालों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पटेल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर महेश पटेल और जोबट विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने वितरित किए।
रात 12 बजे मां अंबे की सामूहिक आरती हुई, जिसके बाद खीर प्रसादी वितरित की गई। इसके बाद गरबा प्रेमी देर रात तक संगीत और नृत्य का आनंद लेते रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि अगले वर्ष नवरात्र और शरद पूर्णिमा पर यह आयोजन और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का संचालन पटेल परिवार, महेश पटेल, सेना पटेल और मनकामेश्वरी माता मंदिर समिति के सहयोग से पटेल पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया।