नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग में अन्याय – विधायक सेना महेश पटेल ने उठायी आवाज, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को लिखा पत्र

महेश गणावा जिला ब्यूरो
नर्सिंग कॉलेज काउंसलिंग में अन्याय – विधायक सेना महेश पटेल ने उठायी आवाज, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष को लिखा पत्र
अलीराजपुर/भोपाल, ✍️
बी.एससी नर्सिंग काउंसलिंग में की जा रही अनियमितताओं के विरोध में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल तथा नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार को पत्र लिखकर काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी 22 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों को शामिल करने की मांग की है।
विधायक सेना पटेल ने बताया कि –
“प्रदेश में 22 सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं, लेकिन काउंसलिंग में केवल 4 कॉलेजों को शामिल किया गया है। इससे हजारों मेहनती और गरीब छात्र-छात्राएँ सीटों की कमी के कारण प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। यह उनके भविष्य के साथ सीधा अन्याय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि –
“मैंने नेता प्रतिपक्ष माननीय उमंग सिंघार जी से भी अनुरोध किया है कि वे इस मामले को छात्रों के हित में मजबूती से उठाएँ और मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत अवगत कराएँ।”
मुख्य माँगें
सभी 22 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों को काउंसलिंग में तुरंत शामिल किया जाए
पात्र विद्यार्थियों के हित में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए
प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनाई जाए
विधायक सेना पटेल ने चेतावनी दी कि यदि विद्यार्थियों के साथ अन्याय जारी रहा तो वह इस मुद्दे पर विधानसभा से लेकर सड़क तक संघर्ष करने को तैयार हैं।