*ग्राम पंचायत पुनियावाट में आदिवासी क्षेत्रों के विकास की बड़ी पहल*

ग्राम पंचायत पुनियावाट में आदिवासी क्षेत्रों के विकास की बड़ी पहल
ग्राम पंचायत पुनियावाट में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल एवं जोबट विधायक सेना महेश पटेल के सहयोग से सुदूर क्षेत्र की सड़क का निर्माण निजी खर्च से संपन्न हुआ।
जोबट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुनियावाट में सेमला फलिया तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र के 30 से 40 परिवार, जो दशकों से आवागमन की कठिनाइयों का सामना कर रहे थे, अब आसानी से घर से बाजार, स्कूल और अस्पताल तक पहुँच सकेंगे।
ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, “पहले बारिश में यहाँ से गुजरना मुश्किल था, अब बच्चे सुरक्षित स्कूल जा पाएँगे, बीमारों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया जा सकेगा और रोज़मर्रा की जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी।”
वृद्ध ग्रामीणों ने कहा, “इस सड़क ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, अब गाँव के लोग समय पर अपने काम कर पाएँगे और बच्चों की पढ़ाई में भी सुविधा होगी।”
ग्रामवासियों ने अपने पटेल दंपति का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस कार्य को ग्रामीण विकास और जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह सड़क निर्माण कार्य स्थानीय आदिवासी समाज के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है और यह दिखाता है कि मिलकर किए गए प्रयासों से छोटे-छोटे गांवों का जीवन कितना बदल सकता है।