Uncategorized
एसडीएम निधि मिश्रा को आज बरझर मे अवैध रूप से क्लिनिक संचालित होने की सुचना प्राप्त हुई, एसडीएम एवं नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र हटीला एवं स्वास्थ विभाग का अमला तत्काल वहा पहुंचा

करीम खान बरझर
एसडीएम निधि मिश्रा को आज बरझर मे अवैध रूप से क्लिनिक संचालित होने की सुचना प्राप्त हुई, एसडीएम एवं नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र हटीला एवं स्वास्थ विभाग का अमला तत्काल वहा पहुंचा एवं क्लिनिक संचालक से पूछताछ की एवं दस्तावेज दिखाने को कहा तो संचालक कोई भी सर्टिफाईड दस्तावेज नहीं दिखा पाया, टीम द्वारा क्लिनिक की चेकिंग की गईं तो वहा दवाईया और बोलते एवं इंजेक्शन पाए गए जिसे जप्त कर लिया गया, एसडीएम मिश्रा ने तत्काल जियो क्लिनिक के नाम से अबैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक को सील करवाया एवं एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए ।