प्रदेश थांदला फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया।

रियाज मोहम्मद खान मध्य
प्रदेश थांदला फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया।
थांदला । SGFI द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में फ्लावरलेट स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच में 28 पॉइंट से एक तरफा विजय हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही अंडर 17 बालिका वर्ग उपविजेता रहा । वहीं हर साल की तरह इस साल भी फ्लावरलेट स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों ने अंडर 19 वर्ग 17 वर्ग एवं 14 वर्ग में हर साल की तरह इतिहास दोहराते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा थांदला नगर का नाम जिले में रोशन किया। वही संभाग स्तर के लिए बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए 11 एवं फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 03 बालिकाओं का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ।
बालक वर्ग संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए फ्लावरलेट स्कूल के 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के पीटीआई शिक्षक निलेश पारगी सर एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश भूरिया सर को जाता है जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने कठिन परिश्रम करके यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर जार्ज प्राचार्य सिस्टर जीनो समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।