Uncategorized
*पनाला-आमखुट रोड के बिच घने जंगलों में करीब रात 10 बजे आग लगने की खबर सुनते ही आमखुट के युवा टीम जंगल में पहुंच कर आग को बुझाई*

*पनाला-आमखुट रोड के बिच घने जंगलों में करीब रात 10 बजे आग लगने की खबर सुनते ही आमखुट के युवा टीम जंगल में पहुंच कर आग को बुझाई*
======================
आमखुट के युवा टीम आग बुझाने के लिए घने जंगलो में पहुंची आग को बुझा कर समाज जनों को आग न लगाने को लेकर
भाई गजेंद्र डावर ने बताया है कि समाज के हम जागरूक और हम सब युवा मिलकर यह पहल करें प्रकृति जल, जंगल, जमीन पेड़ पौधे, पक्षी, अन्य जीव जंतुओं को बचना हमारा पहला कर्तव्य धर्म है डावर ने बताया कि हम जल जंगल जमीन के प्राकृतिक पूजन करने वाले हम आदिवासी लोग हम किसी पेड़ पौधे जीव जंतु को ना जलकर हम इनका रक्षा करेंगे इसी के साथ पूरे जिले वासियों को सन्देश दिया है