माह-ए-रमजान: 9 साल के नन्हे फेजान ने रखा पहला रोज

माह-ए-रमजान: 9 साल के नन्हे फेजान ने रखा पहला रोज
थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है इस पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं मुस्लिम समाज के लिए रमजान के रोजे का विशेष महत्व है रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है और पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं रमजान के महीने में मुस्लिम समाज में खासा उत्साह नजर आ रहा है. थांदला में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी रोजा रखा है थांदला नगर के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले अमजद रंगरेज के पुत्र फेजान रंगरेज ने 9 साल की उम्र में अपने जीवन का पहला रोजा रखा है फेजान के दादा इशांक रंगरेज ने हमसे बात करते हुए बताया कि रोजा रखने के बाद बच्चे का विशेष ख्याल रखना पड़ता है. बच्चे कहीं ज्यादा दौड़ धूप में न खेले साथ ही अधिकतर समय घर में पढ़ाई कर के ही गुजारे. फेजान भी दिन भर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहा साथ ही देश में अमन चैन और शांति की दुआएं करता रहा. माहे रमजान में नन्हे बच्चों के रोजा रखना और इबादत करने को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगों ने भी काफी खुशी जाहिर की पहले रोजा के अवसर पर पिता से गिफ्ट पाकर फेजान बहुत अधिक खुश हैं