Uncategorized
*कलेक्टर से शहर की समस्याओं पर की चर्चा।*

*कलेक्टर से शहर की समस्याओं पर की चर्चा।*
खंडवा, सद्भावना मंच सदस्यों ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात कर दादाजी मंदिर निर्माण के साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं विशेष रूप से जल संकट, यातायात समस्या, जिला अस्पताल, स्कूलों से समस्या, के साथ ही अन्य बातों पर चर्चा की। कलेक्टर ने आश्वस्त किया हर समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा। मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कलेक्टर की सरलता एवं मिलनसारिता की प्रशंसा की तथा कहां की बहुत समय बाद ऐसे कलेक्टर कलेक्टर जिले को मिले हैं। कलेक्टर को मंच के आमने-सामने कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, नरेंद्र दवे, ओम पिल्ले, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम शाक्य, ललित चौरे, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।