Uncategorized
बरझर के अली अकदश मासूम बच्चों ने रखा पहला रोजा, दुआ के लिए उठाएं हाथ

बरझर के अली अकदश मासूम बच्चों ने रखा पहला रोजा, दुआ के लिए उठाएं हाथ
रमजान माह का पहला रोजा बड़ों के साथ साथ मासूम बच्चों ने भी रखा। इनकी ¨जदगी का भी यह पहला रोजा है। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा। अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की। बरझर के आरीफ खान के लडके अलि अकशद खान ने पहला रोजा रखा मुल्क के लिये दुवा की