Uncategorized
*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित जैन रेस्टोरेंट सोयत रोड पर होगा बैठक का आयोजन*

राजेश माली सुसनेर
*प्रेस क्लब की बैठक का होगा आयोजन*
*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित जैन रेस्टोरेंट सोयत रोड पर होगा बैठक का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि होंगे हाडा मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक का आयोजन होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश हरदेनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रमो को लेकर आज सोमवार को सोयत रॉड स्थित जैन फेमेली रेस्टोरेंट में दोपहर 1 बजे बैठक का आयोजन होगा जिसमें आगर प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष धीरप हाड़ा सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे हाडा पत्रकारों को संबोधित करेंगे और कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा के साथ इस बैठक को आम रूप से माना गया है*।