Uncategorized
।सद्भावना मंच द्वारा शिवाजी महाराज जी की जयंती को नमन*
- *सद्भावना मंच शिवाजी महाराज जी की जयंती को नमन*
खंडवा।। सुविधा मंच समूह द्वारा छत्रपति शिवाजी जी की जयंती मनाई गई। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल सहनी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक आमिर जैन ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज केवल महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए वीरता का एक उदाहरण हैं। शिवाजी महाराज को मराठा साम्राज्य के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। साथ ही उदाहरण के लिए भारतीय नौसेना का जनरल भी माना जाता है। इस बड़े मंच के संस्थापक संगीतकार जैन, पूर्व चौधरी आनंद तोमर, जगदीशचंद्र चौरे, सुंदर गीते, मंडल जैन, गणेश भावसार, ओम पिल्ले, निर्मल आयोकानी, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, राजेश पोरपंथ, रमाकांत पेंडे, ईसा मसीह शाक्य, सुभाष मीना, कैलास पटेल आदि सहित कई लोगों ने अपने दर्शन के माध्यम से छत्रपति महाराज शिवाजी को याद किया ।