Uncategorized

*पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने ली मैराथान मीटिंग। *

 

 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने ली मैराथान मीटिंग।

 आगामी त्‍यौहारों के मदेदनजर कानून-व्‍यवस्‍था की समीक्षा की गई।

 लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिये निर्देश।

 

अलीराजपुर पुलिस दिनांक 22.02.2025

 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि आगामी आने वाले महत्‍वपूर्ण त्‍यौहारों के मदेदनजर कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को सुदृढ बनाये रखनें के उदेदश्‍य से आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों की कानून-व्‍यवस्‍था एवं अपराध संबंधी बैठक ली गई।

आयोजित क्राईम मीटिंग मे सभी अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रकरणवार समीक्षा कर, लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया तथा जिन प्रकरणों के निराकरण मे कठिनाई आ रही थी, उनमें आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। मीटिंग मे लंबित अपराध, लंबित चालान, लबित मर्ग, समंस/वारण्ट, गुमशुदगी, लंबित शिकायतें, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें, चिन्हित प्रकरणों की न्यायालयीन प्रगति, लंबित विभागीय जांच, प्राथमिक जांच एवं महिला संबंधी, एससी/एसटी के लंबित अपराधों का प्रकरणवार लंबित के कारणों सहित समीक्षा की गई। साथ ही वाहन दुर्घटनाओं के अज्ञात प्रकरणों में पीडित को प्रतिकर राशि दिलवाये जानें के संबंध में आवश्‍यक मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशों के पालन में बीट प्रणाली को सक्रिय किये जानें की समीक्षा की गई, जिसमें समस्‍त थाना प्रभारियों को अपने थानाक्षेत्र की बीट प्रणाली की पुन: समीक्षा कर पुलिस मुख्‍यालय के दिये गये निर्देशानुसार वर्तमान समय की आवश्‍यकतानुसार बीट प्रणाली को सक्रियता से कार्य करनें हेतु निर्देशित किया गया।

 

साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी त्‍यौहारों शिवरात्री, भगौरिया हाट एवं हौली जैसे महत्‍वपूर्ण त्‍यौहार शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न कराये जानें के उदेदश्‍य जिले के असामाजिक तत्‍वों पर सूक्ष्‍मता से निगरानी रखकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जानें के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को वर्ष 2024 में सम्‍पन्‍न लोकसभा चुनाव एवं अन्‍य त्‍यौहारों पर उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की भी सराहना कर, उन्हें इसी तरह ओर अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!