Uncategorized

पत्रकारों एवं सहयोगी संस्थाओं का हुआ सम्मान

रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश मेघनगर

  • पत्रकारों एवं सहयोगी संस्थाओं का हुआ सम्मान, समाज रत्न संथारा साधक हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेला सम्पन्न
    झाबुआ जिले के मेघनगर महावीर भवन में संथारा साधक समाज रत्न हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेले में हजारों मरीजों ने पहुंचकर निःशुल्क दावाइयों के साथ स्वास्थ्य लाभ हजारों मरीजों ने लिया। स्वास्थ्य मेले के पूर्व मरीजों की सिटी स्किन, सोनो ग्राफी, इक्कों, इसी जी, एक्स-रे, ब्लड जांच, कैंसर की जांच, अन्य तरीके की जांचें निःशुल्क दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को जांच कैंप महावीर भवन में लगा कर करवाई गई थी। संथारा साधक हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर सर्व रोग परीक्षण स्वस्थ मेला लगाया गया। स्वास्थ्य मेले में झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, रतलाम, बांसवाड़ा, लिंमड़ी, झालोद, रानापुर

धामनोद, आदी ज़िले एवं राज्य के मरीज भी स्वास्थ्य मेले में पहुंचे और गुजरात के विशेषज्ञ प्रख्यात डॉक्टरों से अपना उपचार करवा कर निःशुल्क दवाइयां भी प्राप्त की।

झाबुआ जिले के मेघनगर के इतिहास का पहला ऐतिहासिक यह शिविर साबित हुआ क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने मरीजों ने मेघनगर पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। सर्व रोग परीक्षण एवं निदान किया गया। स्वास्थ्य मेले में सर्व प्रथम नवकार महामंत्र जाप से शिविर का शुभारंभ शिविर के संयोजक समाज सेवी पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, संजय वागरेचा, श्रीमती स्नेहलता वागरेचा, श्रीमती सपना वागरेचा, श्रीमती मेघना वागरेचा, परिवार के सदस्य एवं सहयोगी संस्था से जुड़े सदस्यों ने गुजरात के अहमदाबाद से आए डॉक्टर का अभिवादन किया।

महावीर भवन में आयोजित स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रुप में अनुविभागीय अधिकारी रितिक पाटीदार, तहसीलदार ममता मिमरोट, ने स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर समाजसेवी पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, संजय वागरेचा, श्रीमती स्नेहलता वागरेचा, श्रीमती सपना वागरेचा, श्रीमती मेघना वागरेचा, एवं वागरेचा परिवार के साथ रिबीन काट कर शुभारंभ कर शिविर का जायजा लिया।

शिविर में प्रख्यात डॉक्टर हार्ड स्पेशलिस्ट अनिल जैन से चर्चा की गई इस दौरान समाजसेवी पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, विनोद बाफना, भरत मिस्त्री, वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, रहीम शेरानी, मनिष गिरधाणी, अशोक छाजेड़, सुरेंद्र कटारिया, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विनोद नायक, डॉक्टर किशोर नायक, पंकज रांका, उपस्थित थे महावीर भवन में आयोजित स्वस्थ मेले में 3182 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

झाबुआ रतलाम सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने भी शिरकत कर स्वास्थ्य मेंले का जायजा लिया स्वास्थ्य मेले की व्यवस्था देख सांसद अनीता नगर सिंह चौहान ने कहा क्या ये दवाखाना है तो आयोजक पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, संजय वागरेचा, अशोक छाजेड़, विनोद बाफना, सुरेंद्र कटारिया,अनिल छाजेड़, ने बताया के यह महावीर भवन है। इसे दवा खाने का रूप देकर दवाखाना बनाया गया है। सांसद अनीता नागर सिंह चौहान को रतलाम जाना था इसलिए ज्यादा समय नहीं रुक पाए।

सहयोगी संस्थाओं से जुड़े सदस्य एवं पत्रकारों का होटल स्नेह पैलेस m3 में समाज सेवी पंकज वागरेचा, संजय वागरेचा, अनुप भंडारी, त्रिस्तूतिक अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, स्थानकवासी अध्यक्ष रवि सुराना, शरद बाफना, राजेश भंडारी, ने पत्रकार राजेंद्र सोनगरा, मुकेश मेहता, रहीम शेरानी, संदीप खत्री हरिराम गिरधारी फारुख शेरानी, जितेंद्र नागर, मनोज मांगीलाल नायक, मुकेश सोलंकी, परविन सोलंकी, रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री, महेंद्र सोलंकी, डॉक्टर किशोर नायक, पंकज रांका, गोविंद सिंह चौहान, जयंत सिंगल, कांतिलाल नीमा, माया शर्मा, चंदनबाला शर्मा, कुसुम सोलंकी, आदी सदस्यों का सम्मान किया समाजसेवी पंकज वागरेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
18:13