*मोडी के छात्रों के हर्ष से खिल उठे चेहरे चमचमाती स्कूटी पाकर*

राजेश माली सुसनेर
*मोडी के छात्रों के हर्ष से खिल उठे चेहरे चमचमाती स्कूटी पाकर*
*मेहनत करने वाले छात्रों को अपनी मेहनत का इनाम दिया गया*
*सुसनेर नगर के समीप ग्राम पंचायत ग्राम मोडी में गुरुवार को जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम पंचायत मोड़ी में स्थित शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय मोडी में शासन के महत्वपूर्ण योजना निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्मरण रहे कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मेघावी छात्र योजना के अंतर्गत कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाती है। इसी तारतम्य में ग्राम मोडी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होते ही हर्ष, गर्व एवं प्रसन्नता से उनके चेहरे खिल उठे। विद्यालय के 12 वीं विज्ञान संकाय के छात्र पवन वर्मा एवं 12वीं कला संकाय की छात्रा कुमारी मंजू मीणा ने गत सत्र में सर्वोच्च अंक विद्यालय की ओर से प्राप्त किए थे। विगत दिनों प्रदेश स्तर पर स्कूटी के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए थे। इसके बाद इन बच्चों के खाते में शासन द्वारा राशि डाली गई और परिणाम स्वरुप इन्होंने अपने पसंद की स्कूटी खरीदी गई ग्राम पंचायत मोड़ी के सरपंच घनश्याम पाटीदार के हाथों इन छात्रों को स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने प्राविण्य सूची में आए दोनों बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष चौधरी तथा प्रीतम जैन एवं घनश्याम बंसिया द्वारा बच्चों को स्कूटी की चाबी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गिरिराज बंसिया, उप प्राचार्य विट्ठल बंसिया, जगदीश चन्द्र गोठी, श्याम सुंदर बंसिया, संजय शर्मा, मनीष शर्मा, बालचंद बागरी, घनश्याम पाटीदार, निर्मल भारती, नरेंद्र गिरी सहित समस्त स्टाफ के शिक्षक मौजूद थे।