Uncategorized

*महापौर के मार्गदर्शन में शहर में चल रहे हैं करोड़ों रुपए के विकास कार्य,*

शेख़ आसिफ खंडवा

महापौर के मार्गदर्शन में शहर में चल रहे हैं करोड़ों रुपए के विकास कार्य,

 

लाखों रुपए की लागत से किशोर समाधि मुक्तिधाम के सौंदरीकरण के साथ बन रहे हैं चार अतिरिक्त शवदाह स्थल,

 

खंडवा ।। करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल समस्या के निदान के लिए एक और जहां नई अतिरिक्त पाइपलाइन का कार्य चल रहा है वही वार्डो के विकास के साथ शहर के किशोर कुमार समाधि स्थल मुक्तिधाम पर भी चार अतिरिक्त शव दाह स्थल के निर्माण के साथ सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा है, नगर निगम प्रशासन का दायित्व हे कि शहर की जनता की सेवा कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में चल रही परिषद द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य शहर के प्रमुख स्थान एवं वार्डों में किए जा रहे हैं, समाजसेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव एवं परिषद द्वारा बिना भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के अनुशंसा पर लाखों रुपए के विकास कार्य किया जा रहे हैं, अभी वर्तमान में कई स्थानों पर कांक्रीट डामरीकृत सड़कों के साथ नाले, नालियों के निर्माण एवं पेंवर ब्लाक लगाने का कार्य किया जा रहा है, महापौर अमृता यादव एवं निगम आयुक्त प्रियंका सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर भी अलग-अलग प्रयोग किया जा रहे हैं साथ ही आम जन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए सर के प्रमुख स्थान प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता संबंधी पेंटिंग एवं चित्रकारी कर शहर को सुंदर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय खंडवा में दो मुक्ति धार्मों पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाती है, एक राजा हरिश्चंद्र धाम एवं दूसरा किशोर कुमार समाधि स्थल मुक्ति धाम है, एमआईसी सदस्य जल प्रभारी अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि महापौर अमृता यादव के मार्गदर्शन में इन दोनों किशोर कुमार मुक्तिधाम पर लगभग 50 लाख की लागत से अतिरिक्त चार शव दाह स्थल बनाने का कार्य किया जा रहा है शेड निर्माण के साथ श्रद्धांजलि सभा स्थल पानी की टंकी की व्यवस्था के साथ पौधारोपण एवं वाटिका बनाने का कार्य भी किया जा रहा है, पूरे क्षेत्र को कांक्रीटीकरण के माध्यम से सुसज्जित कर मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, नए बनाए जा रहे शवदाह स्थल को एंगल युक्त बनाया जा रहा हे ताकि लकड़ी की खपत कम हो। शनिवार को मुक्तिधाम चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन एमआईसी सदस्य राजेश यादव, समाजसेवी सुनील जैन, कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, जल सहायक यंत्री राजेश गुप्ता द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!