महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही
थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
आवदेक श्री रूसमल भूरिया पिता श्री मांगिया भूरिया उम्र 32 वर्ष, स्कूल संचालक, ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम छोटा गुडा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ
आरोपी 1 श्री संजय सिकरवार पिता श्री वीरेन्द्र सिंह सिकरवार उम्र 51 वर्ष पद- खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ मूल विभाग शिक्षा विभाग झाबुआ निवासी 24 लक्ष्मीनगर झाबुआ
आरोपी-2 श्यामलाल पाल पिता श्री प्रताप पाल उम्र-43 वर्ष पद मृत्य कार्यालय खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) थांदला जिला झाबुआ निवासी ग्राम- मछलाई तहसील थांदला जिला झाबुआ
रिश्वत राशि – 11,000/- रू०
विवरण :- आवेदक ज्ञानगंगा एकेडमी थांदला जिला झाबुआ का संचालक है जिसकी मान्यता मार्च 2024 में समाप्त हो गई थी, जिसके नवीनीकरण करने के एवज में आरोपी 1 श्री संजय सिकरवार, बीआरएसी एवं आरोपी 2 श्री श्यामलाल पाल द्वारा आवेदक से 18,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाई जाने पर आज दिनांक 17. 02.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपीगण को 11,000/- रू० रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपीगण के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं 61 (2) बीएनएस 2023 के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है।
ट्रेपदल- निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती प्रतिभा तोमर, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक मनीष माथुर एवं आरक्षक कृष्णा