*कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का क्रियान्वयन करने के लिए कार्यशाला की गयी आयोजित*
*खंडवा*

शेख़ आसिफ खंडवा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का क्रियान्वयन करने के लिए कार्यशाला की गयी आयोजित
शनिवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में श्री मुकेश कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक मध्य प्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता की अध्यक्षता में,नोडल अधिकारी डॉक्टर सुजीत वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी की उपस्थिति में शिक्षा विभाग के विकास खंड शिक्षा अधिकारियों , बी आर सी एवं 150 हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों की भारत सरकार के तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान दिशा निर्देशों के अनुपालन में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का क्रियान्वयन करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण क्यों जरूरी है ,तंबाकू सेवन का स्वास्थ्य पर क्या दुष्प्रभाव होता है ,प्रचलित आधुनिक तंबाकू उत्पाद क्या है ,तंबाकू नियंत्रण कानून क्या है ,तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था नियुक्त की जाने वाली कौन-कौन सी गतिविधियां है, इन पर विस्तार से चर्चा की गई।श्री मुकेश सिन्हा द्वारा गतिविधियों को 9 भागों में कार्य कर उस पर अंक किस प्रकार दिये जायेंगे अर्थात् स्व मूल्यांकन प्रपत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला के उपरांत कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न उत्तर किए गए कि आज की कार्यशाला में उन्होंने क्या सीखा।प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्टेप बाय स्टेप सारी गतिविधियाँ बतायी गयीं।इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु सभी को शपथ दिलवाई गई।