4 हजार का फरार ईनामी वारनंटी थांदला पुलिस के हत्थें चड़ा

रियाज मोहम्मद खान मध्य प्रदेश थांदला
4 हजार का फरार ईनामी वारनंटी थांदला पुलिस के हत्थें चड़ा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को ईनामी बदमाश की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तरत्मय में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एसडीओपी, श्री रविन्द्रसिह राठी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में थाना थांदला पर ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु टीम गठित गई। कठित टीम द्वारा तीन हजार रुपये ईनामी बदमाश शेलेन्द्र दास पिता बाबु दास बैरागी उम्र 32 साल निवासी प्रशांत नंगर नागदा जो 2011 से एक्सीडेन्ट के मामले मे फरार चर रहा था। जिसकी गुजरात से रतलाम आने की जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई जिसे पुलिस टीम प्र.आर. 504 खेमसिह चौहान , प्र.आर. 01 राजेन्द्र रावत एंव आर. 442 राहुल जमरा द्वारा 8 लाईन पर पकड़ा एंव गिरफ्तार किया गया। वही दुसरी टीम उप निरीक्षक एडमीरल तोमर के द्वारा एक हजार रुपये के ईनामी बदमाश कालिया पिता मिश्रिया निवासी कुकड़ीपाड़ा को राजस्थान के पाटन क्षेत्र के ग्राम खोखड़से गिरफ्तार किया । उक्त बदमाश वर्ष 2017 से मार पीट के अपराध में स्थाई वारन्टी था। इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय, उनि. एडमीरल तोमर, प्र.आर. 504 खेमसिह चौहान , प्र.आर. 01 राजेन्द्र रावत आर. 442 राहुल जमरा, सायबर से महेश व चौकी खवासा से आर, अनिल, भूरसिंह, सराहनीय योगदान रहा।