उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं
विशाल अरोडा की रिपोर्ट
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आयोजन में थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों को नए मोटर व्हीकल एक्ट के साथ ही साइबर क्राइम की जानकारी दी । साइबर क्राइम के लिए आवश्यक होने पर 1930 नंबर पर कॉल करके आवश्यक जानकारी दें जिससे साइबर फ्रॉड से बचा जा सके। थाना प्रभारी सिसोदिया ने महिला अपराधों के तहत छात्राओं से कहा वह किसी भी घटना की जानकारी से अपने माता-पिता शिक्षक शिक्षिकाओं को देकर समय पर समस्या के निदान करवाये । महिला अपराधों के लिए प्रत्येक थाने में पृथक से महिला स्टाफ की नियुक्ति की गई हैं। जिनको भी अपनी जानकारी दे सकते हैं।
सिसोदिया ने विद्यार्थियों से कहा कि वह नशे से दूर रहे किसी भी स्थिति में नशा ही अपराध को जन्म देता हैं जिससे पूरा जीवन बर्बाद हो जाता हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अनुशासन का पालन करते हुए अपनी शिक्षा पूरी करें।
इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया के साथ उप निरीक्षक नगीनलाल नायक, सहायक उप निरीक्षक दिनेश हाड़ा, आरक्षक मुकेश जमरा,संस्था प्राचार्य निलेश शाह सहित विद्यालय स्टाफ एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य निलेश शाह ने दिया। संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया। आभार शाहीद शेख ने माना।