Uncategorized
*सोरवा 29 जनवरी 2025 को, D-3 (दहेज, दारू, डीजे) को कम करवाने व बैठक आयोजन स्थान की साफ सफाई करवाई !*

*सोरवा 29 जनवरी 2025 को, D-3 (दहेज, दारू, डीजे) को कम करवाने व बैठक आयोजन स्थान की साफ सफाई करवाई !*
=======================
काठीवाड़ा/सोरवा – अलीराजपुर जिले में D3 (दहेज, दारू, डीजे)को लेकर लंबे समय से बैठक कर ठहराव प्रस्ताव पारित किए जा रहे है उसी कड़ी में दिनांक 29 जनवरी 2025 कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संजय रावत प्रदेश सचिव म. प्र. आदिवासी कांग्रेस ने कार्यक्रम के स्थान पेट्रोल पंप के सामने की साफ-सफाई उबाड़ खाबड़ जमीन को समतालिकारण करवाया ! रावत ने बताया की अमर शहीद वीर क्रांतिकारी छीतू किराड की धरती सोरवा मे आदिवासी समाज संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया जावेगा जिसमें विदेशी शराब पूर्णतः बंद की जाएगी व आस पास के 15 ग्राम पंचायतो के प्रमुख पटेल, सरपंच, तड़वी, कोटवाल व वरिष्ठ सदस्य आदि लोग उपस्थित रहेंगे