Uncategorized
शहीद अर्जुन पाल की स्मृति में जय देवा ग्रुप की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ।

शहीद अर्जुन पाल की स्मृति में जय देवा ग्रुप की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ।
आजाद नगर भाभरा
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में शहीद अर्जुन पाल की स्मृति में स्थानीय मंडी प्रांगण में प्लास्टिक बाल टूर्नामेंट का शुभाराम किया गया जिसके आयोजक जय देवा ग्रुप बैरियल है जिसमें प्रथम इनाम मुकाम सिंह डावर 21000 हजार विजेता टीम को ओर द्वितीय इनाम कुलदीप डावर 11000 द्वितीय टीम को मेन ऑफ मैच 1500रुपए अभिजीत मोटी डावर , मेन ऑफ द सीरीज नरेंद्र परमार द्वारा 2100रुपए ,बेस्टमैन ऑफ टूर्नामेंट लिमसिंह द्वारा 1100 रुपए ,बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट राकेश नलवाया द्वारा 1100रुपए , बेस्ट फील्डर पिंटू सिंगाड़ द्वारा 1100रुपए बेस्ट केच अजय दिनेश मावी द्वारा 1100 हजार रुपए रखा गया है ।