ग्राम पंचायत रिगोंल में बालक छात्रावास में जाकर बच्चों से मुलाकात की और बच्चों की समस्या जानी

ग्राम पंचायत रिगोंल में बालक छात्रावास में जाकर बच्चों से मुलाकात की और बच्चों की समस्या जानी और भविष्य में कुछ ऐसी ग़लती ना करने को कहा जिसे आपके माता-पिता गांव छात्रावास का नाम बदनाम हो सभी बच्चों से बातचीत करी छात्रावास अधीक्षक को भी बच्चो में आपसी भाईचारा बनाए रखने की शिक्षा देने को कहा और बोर्ड की परिक्षा नजदीक है बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने को कहा व छात्रावास के रात्रि चोकिदार को भी बच्चों की हर हरकत पर नजर रखने को कहा और बच्चों के द्वारा अगर कोई रात मे आपसी बोलचाल होती हो तो अधिक्षक को सुचना देकर समझाइश देने कि जवाबदारी चोकिदार की है ऐसा बताया
सरपंच के द्वारा बच्चों को समझाते हुए कहा की आपके माता-पिता आपके भविष्य को आगे बढ़ाने में उनके खुन का एक एक कतरा दिन रात मेहनत में लगा रहे हैं और अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़े और अपने गांव माता-पिता का नाम रोशन को कहा
रिगोंल सरपंच महेश भूरिया