*ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत*
*ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर मौत*
करीम खान चीफ एडिटर
रविवार शाम को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शाम करीब छह बजे के आस पास भारत गेस एजेंसी के पास हुई। ट्रैक्टर व बाईक सवार में जोर दार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर छोड़ भाग गया।
घटना की जानकारी लगते ही बरझर चोकी प्रभारी हाडा मौके पर पहुंचे व घायल युवक को बरझर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई। बरझर चोकी प्रभारी हाडा ने बताया मृतक युवक टिहिया पिता नानसिह निवासी छोटा खुटाजा वरसिंह फलिया का निवासी है। मृतक युवक बरझर से छोटा खुटाजा की ओर जा रहा था तभी भारत गेस एजेंसी के पास हादसा हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक गुजरात का होना बताया गया है। मृतक के परिवार के लोग गुजरात में मजदूरी करने गये हुए हैं। फिलहाल मृतक टिहिया के सव को बरझर स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है परिजनों को पुलिस द्वारा सुचना दी गई है। सुबह तक परिजन के बरझर पहुंचने के बाद दाह संस्कार किया जाएगा।