*आज जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) भाभरा ने क्रांतिसूर्य जन नायक मालिक टंट्या भील के शहादत दिवस पर त्रिमूर्ति जाकर मल्यार्पण किया गया।*

*आज जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) भाभरा ने क्रांतिसूर्य जन नायक मालिक टंट्या भील के शहादत दिवस पर त्रिमूर्ति जाकर मल्यार्पण किया गया।*
मालिक टंट्या भील के शहादत दिवस पर आज आदिवासी समाज जनो द्वारा फूल मालाओं से स्वागत जोहार किया ओर मालिक टंट्या भील के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई।
जयस भाभरा ब्लाक प्रवक्ता मनोज डामोर ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति सभ्यता रूढ़ी प्रथा परंपरा को जीवित रखना होगा और मालिक टंट्या भील के विचारों को जन जन तक पहुंचा कर रहेंगे तथा आदिवासी समाज को फिजूल खर्चे से बचाने के लिए D3 देजा दारू डीजे को नियंत्रण के लिए हर गांव गांव तक बैठकों का दौरा तेज हो गया है उसको अधिक से अधिक समर्थन करे।
जयस के वरिष्ठ सज्जन जमरा ने बताया कि आदिवासियों की जमीन बचेगी तब आदिवासी बचेगा, जितनी भी हमारे पास जमीन है उसकी लड़ाई मालिक टंट्या भील ने लड़ी उसकी देंन है।
बसंत अजनार ने भी मालिक टंट्या भील के इतिहास पर जोर दिया।
माल्यार्पण के दौरान उपस्थित सभी सरपंचगण, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मालिक टंट्या भील को याद करते हुए फूल मालाओं से स्वागत नमन जोहार किया।
संगठन के पदाधिकारी सज्जन जमरा, बसंत अजनार, मनोज डामोर, भारत हीहोर, दिलीप भूरा, जवसिंह चौहान, रमेश रावत, झेतरा भाई, रमेश मेडा, सूरज चौहान, प्रताप सिंह भाबर मिलिट्री फौजी रिटायर्ड सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।