अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत डीपी का उद्धघाटन एवं विस्तार तालाबों का भूमिपूजन किया गया ।

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत डीपी का उद्धघाटन एवं विस्तार तालाबों का भूमिपूजन किया गया ।
करीम खान की रिपोर्ट
अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद अनीता चौहान के अथक प्रयासों से विकास कार्यों का लगत भूमिपूजन एवं उद्धघाटन हो रहे है , इसी क्रम मे आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास से 5 लाख 48 हजार की लागत से ग्राम अटठा में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन एवं
निस्तार तालाब बड़ी सिरकडी 39 लाख 82 हजार , निस्तार तालाब अटठा 39 लाख 94 हजार RMS निर्माण 29 लाख ग्राम अट्ठा निस्तार तालाब छीनकी 39 लाख 90 हजार
का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया , कार्यक्रम मे पंचायत सदस्य रायसिंह भाई , सोंडवा जनपद अध्यक्ष रेवली गरासिया उसान गरासिया , जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडीया , मंडल अध्यक्ष गोविंद आवासिया , दिलीप चौहान भारतीय जनता युवा मोर्च प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , बिना डावर जनपद सदस्य रमेश भाई , सरपंच नानाजी पराड
, रायसिंह भाई , पूर्व जनपद सदस्य मुकेश पराड़ , प्रकाश भाई , भादू भाई, आना सरपंच बिल्जरी , अवलसिंह भगत , हटलिया भाई , कैलाश भाई , चीनिया सरपंच छिनकी , पूर्व सरपंच नवल छिनकी सहित ग्रामीन जन एवं कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।