Uncategorized

*आज आदिवासी समाज/ जयस ने बिजली विभाग की लापरवाही से किसान आदिवासीयो को बिजली पूरी नहीं मिलने से परेशान हो रहे उसके लिए ज्ञापन सौंपा गया।*

*आज आदिवासी समाज/ जयस ने बिजली विभाग की लापरवाही से किसान आदिवासीयो को बिजली पूरी नहीं मिलने से परेशान हो रहे उसके लिए ज्ञापन सौंपा गया।*

करीम खान

आज भाबरा ब्लॉक के सभी पंचायतों के ग्रामीणों ने मिलकर बिजली विभाग को ज्ञापन दिया और मांग की गई कि दिन में हर सप्ताह 6,6 घंटे बिजली पूरे फीस में दी जाए ताकि किसान परेशान न हो, जब की आदिवासी समाज किसान आदिवासी हर महीने बिल का भुगतान करता है।ओर बाजार में 24 घंटे बिजली दी जाती है।
आदिवासी समाज के किसानों का कहना है कि हमको क्या जानवर समझ रखा है रात भर जगते हे।ये भेदभाव का रवैया बंद करे और बिजली दिन में भी दी जावे ताकि हमारी फसल का उत्पादन सही से हो सके।
ज्ञापन में समस्त आदिवासी समाज के किसान भाई सम्मिलित हुए। जिसमें ज्ञापन सौंपते समय टेमची सरपंच नानसिंह कनेश, मनोज डामोर, अजित सोलंकी, अर्जुन जमरा, देवसंद, पप्पू वसुनिया, दलसिंह वसुनिया, कुंवरसिंह, मुकेश, हिमला, ननका, भीमसिंह, तूफान, रमेश, कैलाश सहित कई किसान सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!